
सड़क सुरक्षा माह जागरूकता रथ को डीएम और एसपी ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 18, 2021
- 336 views
बिहार ब्यूरों चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट
कैमूर(भभुआ) ।। सोमवार को समाहरणालय में जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला ने दीप प्रज्वलित कर 32 वाँ सड़क सुरक्षा माह का उद्घाटन किया लोगों को सड़क पर बरतने वाली लापरवाही उनकी जिंदगी के लिए भारी तो पड़ेगा ही साथ ही उनके परिवार के सदस्यों को भी उनका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। जिला पदाधिकारी नवदीप शुक्ला और कैमूर एसपी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से हरी झंडी दिखाकर जागरूकता रथ को रवाना किया। जिसमें लोगों को संदेश दिया गया कि ट्रिपल राइडिंग नहीं चलना है, कार चलाते समय सीट बेल्ट लगाना है, बाइक का बिना हेलमेट प्रयोग नहीं करना है, संबंधित आम जनों तक जागरूकता चलाने का अधिकारियों को निर्देशित किया गया। सड़क सुरक्षा सप्ताह 18/01/2021 से 17/02/2021 तक एक महीने तक चलेगा जिसके तहत परिवहन विभाग और जिला प्रशासन जागरूकता कार्यक्रम चलाएगा।वही जिलाधिकारी ने बताया कि छोटे-छोटे उपायों से बहुमूल्य मानव जीवन की रक्षा कर सकते हैं। बहुत छोटी छोटी सावधानियां हैं जिनका ध्यान रखकर हमलोग अपना और अपने परिवार अपने समाज की हितों की रक्षा कर सकते है।
रिपोर्टर