
उड़ीसा से दिल्ली किसान आंदोलन में जा रहे किसानों के समर्थकों को उत्तर प्रदेश प्रशासन ने रोका
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 19, 2021
- 308 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर ) ।। उड़ीसा से चलकर दिल्ली किसान आंदोलन में भाग लेने के लिए जा रहे किसानों के जत्था सोमवार को कैमूर जिले के मोहनिया में पहुचा जहां राष्ट्रीय जनता दल के विधायक सुधाकर सिंह रामगढ़, संगीता कुमार मोहनिया,भरत बिंद भभुआ एवं पूर्व विधान परिषद प्रत्याशी डॉ पुनीत सिंह के द्वारा उनका स्वागत किया गया इसके बाद संजीवनी विद्यालय मोहनिया मे उन लोगों को ठहरने एवं भोजन की व्यवस्था की गयी. रात्रि विश्राम के बाद मंगलवार को सुबह भोजन करने के बाद किसानों के काफिला को रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह एवं क्षेत्रीय किसान वाराणसी तक छोड़ने के लिए जा रहे थे. जैसे ही किसानों का काफिला उत्तर प्रदेश की सीमा नौबतपुर में प्रवेश किया उत्तर प्रदेश प्रशासन के द्वारा उन्हें रोक दिया गया घंटों चले हाई वोल्टेज ड्रामा के बाद उड़ीसा के किसानों को यूपी में प्रवेश करने की अनुमति प्रशासन के द्वारा दी गयी.जबकि बिहार के किसान जो वाराणसी तक उन्हें छोड़ने के लिए जा रहे थे उन्हें वापस लौटा दिया गया.प्रशासन के रवैए से नाखुश किसान एवं रामगढ़ विधानसभा के विधायक सुधाकर सिंह अपने समर्थकों के साथ वापस लौट आयें.बताते चलें की नये कृषि कानून के बिरोध में 26 जनवरी को दिल्ली में प्रदर्शन करने के लिए देश के कोने-कोने से किसान जा रहे हैं .जहाँ पर लम्बे समय से किसान धरना-प्रदर्शन कर रहे है .उसी प्रदर्शन मे भाग लेने के लिए 5बसो मे सवार होकर काफी संख्या मे उड़ीसा के किसान दिल्ली जा रहे हैं।
रिपोर्टर