जमीन की कपटपूर्ण रजिस्ट्री कराने के आरोप में गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच लोगों पर धोखाधड़ी का एफआइआर दर्ज

झारखंड ।। देवघर के विलियम्स टाउन स्थित एलोकेशी धाम की कपटपूर्ण रजिस्ट्री कराने के आरोप में गोड्डा के भाजपा सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम समेत पांच लोगों पर नगर थाना में एफआइआर दर्ज की गई है। यह मामला देवघर के सब रजिस्ट्रार राहुल चौबे ने दर्ज कराया है। इस मामले में सांसद निशिकांत दुबे की पत्नी अनामिका गौतम के अलावा विक्रेता संजीव कुमार, कमल नारायण झा, पहचानकर्त्ता देवता पांडे और गवाह सुमित कुमार सिंह पर भी मामला दर्ज किया गया है। नगर थाना में इस बाबत कांड संख्या 42/21 दर्ज किया गया है। आरोपियों पर धारा 406, 420, 467, 468, 471 और 120 बी के तहत मामला दर्ज किया गया है। ज्ञात हो कि इस मामले में देवघर डीसी की अदालत ने परिवाद संख्या 10/20-21 की सुनवाई के बाद रजिस्ट्री संख्या 770 दिनांक 29/08/2019 को कपटपूर्ण मानते हुए उक्त निबंधन को रद्द कर दिया। इसके अलावा इस रजिस्ट्री के विक्रेता, क्रेता, पहचानकर्त्ता और गवाह पर एफआइआर दर्ज करने का आदेश दिया गया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट