भारत बंद ,पीएम के संसदीय क्षेत्र में ऐसा रहा असर
- राजेश कुमार शर्मा, उत्तर प्रदेश विशेष संवाददाता
- Sep 06, 2018
- 754 views
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में सवर्ण समाज के लोग भारत बंद कर रहे हैं। पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी कई स्थानों पर बंद का खासा असर देखने को मिल रहा है। केंद्र सरकार द्वारा सुप्रीम कोर्ट के आदेश को पलटते हुए एससी/एसटी एक्ट को मूल रूप में लागू करने का मामला अब तूल पकड़ चुका है। विभिन्न संगठनों ने इस पर नाराजगी जताते हुए गुरुवार को भारत बंद का ऐलान किया तो पीएम के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में युवा वर्ग सुबह से ही सड़क पर उतर आया। शुरुआत की बीएचयू के छात्रों ने। उन्होंने विश्वविद्यालय के आसपास के रास्तों को जाम कर दिया साथ ही प्रधानमंत्री का प्रतीकात्मक पुतला भी जलाया।
एससी-एसटी एक्ट में संशोधन के विरोध में बीएचयू और उदय प्रताप कॉलेज के छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। बीएचयू छात्रों ने सुसुवाही स्थित हैदराबाद गेट को बंद कर प्रदर्शन किया। सुसुवाही, नरायनपुर सहित पूरे क्षेत्र के युवा किसान सभा के जिलाध्यक्ष दीपक सिंह राजवीर के नेतृत्व में हैदराबाद गेट पर पहुंच कर खुली दुकानों को बन्द करवा कर टायर जला कर करौंदी नारायनपुर मार्ग को जाम कर धरने पर बैठ कर सरकार विरोधी नारे लगाने लगे।गुरुवार को भारत बंद का जबरदस्त असर नजर आया। वाराणसी के साथ ही सोनभद्र, गाजीपुर, बलिया, मऊ, भदोही, आजमगढ़, मिर्जापुर, चंदौली, जौनपुर, में लोगों ने कहीं पुतला दहन किया तो कहीं सड़क जाम कर जमकर नारेबाजी की। कुछ जगहों पर युवाओं द्वारा शहर की दुकानों को भी बंद करवाया गया।
भारत बंद को लेकर वाराणसी में गुरुवार दोपहर तक कुछ कास जगहों पर प्रमुख व्यपारिक प्रतिष्ठान बंद रहे। कई जगहों पर सड़क जाम किया। जेल भरो आंदोलन के तर्ज पर युवाओं का जनसैलाब सड़कों पर उतर पड़ा। जिसका नतीजा रहा कि कुछ ही घंटों में जिला प्रशासन के लिए सिर दर्द बन गया। पुलिस भी उनके विरोध को दबाने में जुट गए थे। लेकिन उनके विरोध को दबाने में पुलिस के पसीने छूट गया।
रिपोर्टर