एसपी राकेश कुमार पहली बार पहुंचे रामगढ़ नुआंव थानों का किया निरिक्षण

बिहार ब्यूरों चीफ रामजी गुप्ता की रिपोर्ट

कैमूर(भभुआ) ।। रविवार को कैमूर एसपी राकेश कुमार ने रामगढ़,नुआंव थानों का किया निरीक्षण साथ मोहानिया डीएसपी रघुनाथ सिंह और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,अंचल निरिक्षक मोहानिया के साथ रामगढ़ और नुआंव थाना पहुंच कर  लंबित कांडों की समीक्षा की गई तथा लंबित कांड़ो के अनुसंधान को त्वरित गति से पूर्ण करते हुए। निष्पादन का लक्ष्य निर्धारित करते हुए थानाध्यक्ष,अनुसंधानकर्त्ताओं को लक्ष्यों के अनुरूप संबंधित कांडों का निष्पादन कराने का निर्देश दिया गया मौके पर रहे रामगढ़ थानाध्यक्ष राजीव रंजन सिंह,नुआंव थानाध्यक्ष सुनीत कुमार सिंह सहित पुलिस पदाधिकारी मौजूद रहे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट