राष्ट्रीय राजमार्ग दो पर कर्मनाशा से मोहानिया तक लगा भीषण जाम
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Jan 25, 2021
- 334 views
कैमूर(भभुआ)।। बिहार युपी बॉर्डर से लेकर मोहनिया तक 22 किलोमीटर लम्बा भीषण जाम लगा हुआ है। इस जाम में बड़े वाहनों के साथ छोटे वाहन भी फंसे हुए हैं।जाम से यात्रियों को परेशानियां का सामना करना पड़ा। यह जाम का सिलसिला एक दिन नहीं बल्कि पिछले तीन दिनों से इसी तरह भयानक जाम से राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या दो कराह रहा है। कुछ दिनों से रात में हो रहे भीषण कुहासा के कारण NH2 पर वाहनों का परिचालन ठहर सा जा रहा है और फिर सुबह कुहासा कम होते ही गाड़ियां आगे निकलने की होड़ में दूसरे लेन में चली जा रही है जिससे बिहार यूपी के बॉर्डर कर्मनाशा से मोहनिया तक 22 किलोमीटर लम्बा भीषण जाम लगा है। मोहनिया टोल प्लाजा पर फास्ट टैग वाले सिस्टम में तकनीकी खराबी आने के कारण घंटों परिचालन बाधित रहा था। लेकिन उस तकनीकी खराबी को दूर कर जब तक जाम छुड़ाया जाता तब तक जाम और विकराल हो गया। जाम की सूचना लगते ही पुलिस और एनएचआई जाम छुड़ाने के लिए सड़क पर दिखाई दिया। दिल्ली से कोलकाता को जोड़ने वाली NH2 लोगों को कम समय में अपने गंतव्य तक पहुंचाने के लिए जाना जाता है लेकिन चौड़ीकरण के नाम पर जहां-तहां डायवर्शन देने के कारण सड़क बाधित होने से अब एनएच दो पर अक्सर जाम विकराल हो जा रहा है। जिससे इस रास्ते से गुजरने वाले लोग अब दूसरे रास्ते का रुख कर रहे हैं।
रिपोर्टर