गणतंत्र दिवस के अवसर पर अमर डिफेंस एकेडमी में हुआ सम्मान समारोह का आयोजन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Jan 26, 2021
- 420 views
तलेन ।। अमर डिफेंस एकेडमी व स्वर्गीय हेमलता देवी फाउंडेशन द्वारा गणतंत्र दिवस के उपलक्ष में सम्मान समारोह का कार्यक्रम रखा गया जिसमें सभी गर्ल्स को अनिवार्य रूप से सर्टिफिकेट एवं स्पोर्ट्स में रुचि रखने वाली छात्राओं को मेडल से सम्मानित किया गया अमर डिफेंस एकेडमी जो कि महिला सशक्तिकरण की दिशा में लगातार कार्य कर रहा है एवं गर्ल्स को निशुल्क मार्शल आर्ट एवं फिजिकल ट्रेनिंग उपलब्ध करवा रहा है।अतिथियों का स्वागत शाल और श्रीफल से किया गया जिसमें मुख्य रुप से मुख्य अतिथि घनश्याम जाटव विधायक प्रतिनिधि तलेन एवं भाजपा मंडल महामंत्री एवं विशेष अतिथि श्याम वात्रे , साथ ही नितेश जी राठौर एवं पप्पू जी अहिरवार व पार्थ अकैडमी डायरेक्टर मनीष यादव उपस्थित रहे । कार्यक्रम में संस्था संचालक राजकुमार यादव, तथा उनके सहयोगी दीवान राजपूत ,कपिल यादव सहयोगी नीरज मालवीय आकाश वर्मा, नरेंद्र अहिरवार ,महेंद्र प्रजापति( खेल प्रशिक्षक),योगराज सिंह मुकेश पुष्पद घनश्याम गेहूं खेड़ी एवं छात्राओं में प्रिया पवार पूजा यादव कोमल विश्वकर्मा सलोनी राजपूत आदि उपस्थित रहे
रिपोर्टर