सबूत मिलने के 7 दिन बाद भी पुलिस नहीं कर पाई चोरों को आईडेंटिफाई


ब्यावरा ।। ब्यावरा शहर सहित पूरे जिले में चोरी की वारदातें लगातार हो रही है आए दिन चोर अपना काम करके निकल जाते हैं कई जगह सीसीटीवी कैमरे लगे हुए हैं लेकिन पुलिस अपना काम नहीं कर पाती पुलिस को इतना समय नहीं कि जहां से चोरियां हो रही है वहां के सीसीटीवी तक चेक कर पाए गुरुवार शाम को शहर की रामस्वरूप कॉलोनी से एक पत्रकार योगेश शर्मा की बाइक चोरी हो जाती है जिसकी रिपोर्ट पुलिस थाने ब्यावरा में की जाती है 



पुलिस नहीं चाहती कि चोर पकड़े जाएं


पुलिस अपना काम नहीं करती खुद फरियादी वहां के सीसीटीवी कैमरे खंगोल कर वीडियो फोटो ओर भी काफी सबूत एविडेंस इकट्ठे कर पुलिस को इनफॉर्म करते हैं बार-बार पुलिस को बताया जाता है कि यहां पर यह व्यक्ति 4 बार इंटर हुए हैं 1 सप्ताह के अंदर 4 बार बारदात को अंजाम दे चुके हे उसके बाद भी पुलिस अपराधियों को आईडेंटिफाई नहीं कर पाती पकड़ नहीं पाती 7 दिन बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई चोरो के खिलाफ नहीं की जाती ऐसी व्यवस्था ब्यावरा पुलिस कि चल रही है जिसके चलते चोरियों की वारदातें लगातार हो रही है और चोर बेधड़क घूम रहे हैं पुलिस हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है ऐसी शर्मनाक व्यवस्था राजगढ़ जिले जिला  पुलिस की दिखाई दे रही है।

आए दिन होती है चोरियां


गौरतलब है कि शहर सहित पूरे जिले में आए दिन चोरियां हो रही है हर तीसरे दिन एक बाइक की चोरी की घटना पुलिस के सामने आती है जिसके चलते लोगों में चोरों के खिलाफ इतना भय व्याप्त है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट