आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव ने सुपर थर्टी के संस्थापक से की शिस्टाचार मुलाकात



बिहार ।।26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर आल इंडिया चंद्रवंशी युवा एसोसिएशन के राष्ट्रीय सचिव बृजेश चंद्रवंशी एवं कैमूर जिला अध्यक्ष एवं विहार विस्तार कमेटी के पदाधिकारी।राम लड्डू चंद्रवंशी  राष्ट्रीय सलाहकार रामा शंकर सिंह ने सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार और उनके छोटे भाई समाजसेवी प्रणव कुमार से उनके आवास पर मुलाकात हुई और घंटो चर्चा हुई।की समाज के हर वर्ग के वैसे लोग आज भी 21 वीं सदी में शिक्षा आर्थिक और राजनीतिक रूप से पीछे हैं।उन्हें कैसे सशक्त और स्वालंबन किया जाए।इस विषय पर सुपर थर्टी के संस्थापक आनंद कुमार ने मार्गदर्शन दिया और उनके छोटे भाई समाज सेवी प्रणव कुमार हर सामाजिक कार्य में साथ देने का भरोसा दिलाया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट