
यूपी में एक्सीडेंट कर भाग रहे डंफर को यूपी पुलिस ने दुर्गावती से किया गिरफ्तार।
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Jan 29, 2021
- 298 views
दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट
दुर्गावती ( कैमूर )।। यूपी बिहार की सीमा पर नौबतपुर के पास राष्ट्रीय राज मार्ग एनएच 2 पर एक व्यक्ति को कुचलते हुए भाग रहे डंफर को सैयदराजा पुलिस ने दुर्गावती स्टेशन के पास से गिरफ्तार कर लिया। जानकारी के अनुसार नौबतपुर के पास एक मिस्त्री को एक डंफर चालक तेज रफ्तार की वजह से रौदते हुए बिहार की तरफ भागा। जिसके बाद वहां उपस्थित लोगों के द्वारा इसकी जानकारी पुलिस को दी गई पुलिस डंफर का पीछा करते हुए पीछे से आ रही थी। तभी डंफर चालक दुर्गावती स्टेशन रोड में अपने डंफर को मोड़ दिया। दुर्गावती स्टेशन के पास पहुंचने के बाद डंफर चालक को पुलिस ने पकड़ लिया। डंफर को चालक के साथ उत्तर प्रदेश के चंदौली जिला के सैयदराजा थाने ले जाया गया। जहां पूछताछ करते हैं सैयदराजा पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है
रिपोर्टर