
पैक्स चुनाव को लेकर नमकान प्रक्रिया शुरू
- Hindi Samaachar
- Jan 30, 2021
- 259 views
चकाई ।। चकाई में पैक्स चुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई है,उसमें कुल 8 पंचायत के लोगों द्वारा नामांकन किया जाएगा जिसमें बामदह चौफला रामचंद्रडीह सरोन कल्याणपुर घुट्वे बॉन्गी बरमोरिया से नामांकन होना है अभी तक कुल सदस्य के लिए 27 अध्यक्ष के लिए 4 नामांकन की प्रक्रिया हुई है जबकि इसकी तारीख 30 जनवरी से शुरू होकर 2 फरवरी तक दी गई है।वोट की तारीख कि भी घोषणा 15फरवरी को हो गई है साथ ही पैक्स के चुनाव को लेकर सभी तैयारी पूरी कर ली गई है।चुनाव को लेकर सरकारी पदाधिकारी व कर्मचारी अपने अपने कामों में लग गए हैं।इस पूरे कार्यक्रम में आकाश भारती बजेश सिंह चंद्र केतु आनंद रंजीत कुमार बृजनंदन सिंह सुनील कुमार नीतीश कुमार दीपक कुमार उपस्थित थे,वही अभी तक बोन्गी पंंचायत से सदस्य के रूप में 10 जबकि बरमोरिया से अभी तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।बामदह से सदस्य के लिए सात,अध्यक्ष के लिए एक,चौपला से सदस्य के लिए दो अध्यक्ष के लिए एक,रामचंद्रडीह, सरोन से अभी तक कोई नामांकन नहीं हुआ है।घुट्वे से सदस्य के लिए 8 अध्यक्ष के लिए दो वही कल्याणपुर से अभी तक किसी ने नामांकन नहीं कराया है वहीं पूरे चकाई प्रखंड में चुनाव को लेकर सरगर्मी तेज हो गई है।
रिपोर्टर