
जन कल्याण के लिए समर्पित हैं मोदी की सरकार - रंजीत सिंह
- Hindi Samaachar
- Jan 31, 2021
- 321 views
सिमुलतला ।। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार हमेशा जन कल्याण के लिए समर्पित रही है। आगे भी यह सरकार देश हित की विभिन्न पहलुओं पर गम्भीरतापूर्वक अपने कार्यों को अंजाम तक पहुंचाएगी।उक्त बातें रविवार को प्रधानमंत्री जनकल्याणकारी योजना प्रचार प्रसार अभियान के प्रदेश महामंत्री रंजीत सिंह अपने काफिले के साथ क्षेत्रीय जन सम्पर्क अभियान के दौरान सिमुलतला में अपने परिचितों के बीच उपस्थित लोंगों को अभिवादन करते हुवे कहा कि प्रधान मंत्री श्री मोदी की सरकार ने अपनी सिस्टम को ऐसा विकसित किया है कि जनकल्याणकारी योजना का लाभ सीधे आम लोगों तक पहुंच रही है चाहे वो उज्ज्वला योजना, कृषि सम्मान निधि हो या फिर जनधन योजना हो, इसके अलावे भी सरकार की कई ऐसी योजना है जो सीधे तौर पर आम लोगों को राहत प्रदान कर रही है। उन्होंने कहा कि मैं बीजेपी के अन्य कार्यकर्ताओं से भी अपील करना चाहता हूं कि पार्टी को अधिक मजबूती एवं विस्तार के लिए ऊपर अधिकारियों के निर्देशों का पालन करें,एवं लोगों को ज्यादा से ज्यादा संगठन में जोड़े एवं प्रधान मंत्री के विभिन्न जन कल्याणकारी योजना का जानकारी आम अवाम में जाकारी दे लाभ उठावें एवं लाभ उठाने के लिये मदद करें साथ ही संगठन के लिये सक्रिय बने रहें। इस दौरान उनके साथ प्रधान मंत्री जन कल्याणकारी प्रचार प्रसार अभियान के महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष संगीता मिश्रा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य अमित कुमार सिंह एवं जिला आई टी सेल प्रमुख सिंटू कुमार साव व अन्य कई पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
रिपोर्टर