
ब्यापार मण्डल ने किया बड़ागाँव के पूर्व सी ओ की बिदाई एवं नए सी ओ का स्वागत
- एबी न्यूज, संवाददाता
- Sep 08, 2018
- 390 views
राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट
वाराणसी । ब्यापार मण्डल बड़ागाँव की तरफ से आज पूर्व क्षेत्राधिकारी शफीक अहमद का बिदाई समारोह का आयोजन किया गया। बिदाई समारोह में ब्यापार मण्डल बड़ागाँव के अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने कहा कि हम लोगों के बीच लगभग 13 माह का कुशल कार्यकाल सी ओ साहब के साथ बीत गया जो एक यादगार के रूप में बना रहेगा। जब से आपका आगमन इस क्षेत्र में हुआ था तब से पूरे क्षेत्र में अमन चैन बनाये रखने में आपकी काफी सराहनीय भूमिका रही। इसके साथ ही नए सी ओ के रूप में प्रीति त्रिपाठी का स्वागत किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि शिवराज यादव, पूर्व प्रधान छोटेलाल जायसवाल, महामंत्री गिरधारी लाल जायसवाल, संजय मुनीब,कोषाध्यक्ष नुरुल हसन, जगदीश दीक्षित सहित अन्य ब्यापारी मौजूद रहे।
रिपोर्टर