
विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन, परिसंपत्तियों का हुआ वितरण
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Feb 07, 2021
- 280 views
देवघर ।। देवघर इंडोर स्टेडियम के सभागार में विधिक सशक्तिकरण शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान देवघर के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी और डीसी मंजूनाथ भजंत्री द्वारा परिसंपत्तियों का वितरण किया गया। विधिक सशक्तिकरण शिविर के दौरान लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत 30 लाभुकों का गृह प्रवेश, प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अन्तर्गत 30 लाभुकों को तृतीय एवं चतुर्थ किस्त का भुगतान, 30 लाभुकों को मुख्यमंत्री दीदीबाड़ी योजना का लाभ एवं मनरेगा के तहत 60 लाभुकों को जाॅब कार्ड वितरित किया गया। इसके अलावे झारखण्ड राज्य खाद्य सुरक्षा योजना के तहत 112 लाभुकों को ग्रीन कार्ड दिया गया। जिला सामाजिक सुरक्षा के तहत 30 लाभुकों के बीच पेंशन वितरण किया गया। नगर निगम की ओर से 20 लाभुकों के बीच प्रधानमंत्री स्वनिघि योजना ऋण वितरण किया गया एवं 12 लाभुकों के बीच ई-रिक्शा वितरण किया गया। साथ ही श्रमिक सुरक्षा कीट के तहत 06 सुरक्षा कीट, मातृत्व प्रसुविधा योजना के तहत अनुग्रह राशि, मेधावी पुत्र-पुत्री सहायता योजना अन्तर्गत अनुग्रह राशि, बीओसीडब्लू श्रमि निबंधन कार्ड तथा जेएसएलपीएस के तहत 135 लाभुकों को सखी मंडल ऋण वितरण किया गया। जिला कल्याण के तहत सावधि ऋण अनुदान योजना अन्तर्गत 23 लाभुकों को दिया गया। कृषि यांत्रिकरण योजना के तहत 02 लाभुकों के बीच यंत्र वितरण किया गया एवं 5 मृदा स्वास्थय कार्ड प्रदान किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान वेद व्यास आवास योजना (मछुआ आवास) अन्तर्गत 17 लाभुकों के बीच प्रथम किस्त का भुगतान किया गया एवं 04 मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड वितरण किया गया। प्राकृतिक आपदा (वज्रपात) अंचल- देवीपुर एवं सारवां में 01-01 लाभुकों राशि भुगतान किया गया एवं प्राकृतिक आपदा (अग्निकाण्ड) अंचल- मोहनपुर में 03 लाभुकों को राशि दिया गया। साथ ही 03 लाभुकों को प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम को बैंक ड्राफ्ट दिया गया। केसीसी ऋण का लाभ 8 लाभुकों को एवं 5 लाभुकों एनआरएलएम का लाभ दिया गया। साथ ही 10 लाभुकों के बीच गोल्डेन कार्ड एवं 10 लाभुकों को दिव्यांग प्रमाण पत्र दिया गया। कार्यक्रम के तहत सुकन्या योजना प्रमाण पत्र 10 लाभुकों को दिया गया। 10 लाभुकों के बीच दिव्यांग यंत्र का वितरण किया गया। इसके अलावे कार्यक्रम के दौरान विभिन्न विभागों द्वारा लगाए स्टॉल का निरीक्षण कर लोगों को दी जाने वाली योजनाओं व सुविधाओं की जानकारी प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी एवं डीसी द्वारा ली गई। कार्यक्रम के दौरान डालसा सचिव प्रताप चन्द्रा, रजिस्ट्रार डालसा एमएम प्रधान, जिला आपूर्ति पदाधिकारी विशालदीप खलखो एवं संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।
रिपोर्टर