जामा खान को अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए जाने पर खुश की बटी दुर्गावती में मिठाईयां

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट

दुर्गावती (कैमूर)।। जिले के स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के दुर्गावती बाजार में चैनपुर के लोकप्रिय विधायक जामा खान को बिहार सरकार के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री बनाए जाने की खबर सुनकर दुर्गावती बाजार वासियों को खुशी की लहर दौड़ गई। मंगलवार की शाम दुर्गावती बाजार में चैनपुर विधायक जामा खान के शुभचिंतकों ने मिठाइयां बांटकर खुसी का इजहार किया ।कार्यकर्ताओ को एक दूसरे का मुंह मीठा करते देखे गया। इस अवसर पर मुन्ना पांडे ,श्याम सुंदर पांडे दुर्गावती भाग दो के भावी जिला परिषद प्रत्याशी इमरान खान,जेवरी पंचायत के पूर्व सरपंच अरस्तु खान, जुबेर फारुकी, सद्दाम हाफिज, शेर मोहम्मद, आसिफ मास्टर ,श्याम नारायण खरवार, इत्यादि कार्यकर्ता ने एक दूसरे को मिठाई खिला कर एवं एक दूसरे के गले लग कर खुशी का इजहार करते हुए इत्यादि कार्यकर्ता शामिल थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट