
सिमुलतला में एसएसबी जवानों को कोरोना का वेक्सिन लगा कर किया गया शुभारम्भ
- Hindi Samaachar
- Feb 10, 2021
- 201 views
सिमुलतला ।। कोरोना त्रासदी से बचाव के लिये बुधवार को झाझा रेफरल असप्ताल टीम ने सोलहवीं वाहिनीं शस्त्र सिमा सुरक्षा बल सिमुलतला केम्प के जवानों ने कोरोना भेक्सिन लगा कर टीकाकरण का शुभारम्भ किया। अस्पताल टीम द्वारा सोलहवीं वाहिनी शसस्त्र सीमा सुरक्षा बल सिमुलतला में एक शिविर का आयोजन किया गया,जिसमें कुल 58 जवान एवं एक सहयोगी स्वास्थ्यकर्मी को कोरोना का टीकाकरण किया गया।पत्रकारों से बातचीत में अतिरिक्त स्वास्थ्य केंद्र सिमुलतला के प्रभारी चिकित्सक डा.अरुण सिंह ने बताया कि टीकाकरण के आधे घंटे बाद तक यदि लोगों के शरीर मे किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं हुई तो यह माना जाएगा की टीका का असर सकारत्मक रहा, यदि किसी प्रकार की परेशानी हुई तो उसके लिए अलग से चिकित्सा व्यवस्था है, अबतक हालोगों ने जितनी भी टीकाकरण किया है किसी प्रकार की परेशानी नही हुई है। टीकाकरण को लेकर एसएसबी जवानों में भी काफी उत्साह देखा गया। उक्त चिकित्सा टीम का नेतृत्व रेफरल अस्पताल प्रभारी डा बीके राय कर रहे थे।चिकित्सा टीम में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी रेफरल अस्पताल झाझा डॉo बी के रॉय, चिकित्सा पदाधिकारी- डॉoअरुण सिंह , बी एच एम गजेन्द्र कुमार, डी ई ओ- जितेन्द्र कुमार मंडल , यूनिसेफ से शिवानी कुमारी,ए एन एम स्वेता कुमारी, ए एन एम- सविता कुमारी, दिलीप सर्जित कुमार मौजूद थे।
रिपोर्टर