
एक ही रात चार अलग अलग गांवो मे नकदी सहित लाखो की चोरी
- Hindi Samaachar
- Sep 09, 2018
- 368 views
एक ही रात चार अलग अलग गांवो मे नकदी सहित लाखो की चोरी
खुटहन ( जौनपुर) 9 सितंबर
थाना क्षेत्र के चार अलग अलग गांवो मे शनिवार की रात चोरो ने दुकान, घर और बोलेरो गाड़ी मे रखी स्टेपनी व एलसीडी को निशाना बनाया। चोरो ने 54 हजार नकदी सहित डेढ़ लाख का सामान पार कर दिया। सभी पीड़ितो ने थाने मे तहरीर दिया है। पुलिस मौके पर जाकर आवश्यक छानबीन की।
पहली घटना धमौर गांव निवासी बसंतलाल अग्रहरि की खुटहर जौनपुर मार्ग स्थित किराने की दुकान मे नकब लगाकर 4 हजार नकदी सहित 20 हजार का सामान चोरी की है। वे शुक्रवार की रात अपनी दुकान बंद कर यहां से लगभग एक किमी दूर घर पर सोने चले गये। रविवार की सुबह जब वे दुकान पर पहुचे तो बगल से कटी सेंध देख सन्न रह गये। अंदर देखे तो नकदी और सामान गायब था।
इसी तरह बनुआडीह गांव निवासी बाबूलाल यादव प्रधान के घर के पीछे आम के पेड़ के सहारे छत से उतर चोर अंदर कमर मे रखे बैग से 20 हजार नकद एक सोने की अंगूठी और पायल उड़ा दिया। वहीं रामपुर गांव निवासी लालजी यादव के घर के बार्जे के सहारे छत पर जाकर आंगन मे उतरे चोर कमरे का ताला तोड़कर बक्से मे रखा 30 हजार नकद एक सोने की चेन, अंगूठी, तीन पायल उड़ा दिया। चौथी घटना फतेहगढ़ गांव निवासी आशीष सोनी की घर के सामने खड़ी बोलेरो गाड़ी की स्टेपनी और एलसीडी टीवी चोर उठा ले गये। सभी घटनाओ का रात मे किसी को कानो कान खबर तक नही हुई। अज्ञात चोरो के खिलाफ थाने मे तहरीर दी गई है।
रिपोर्टर