बिहार के बच्चों के लिए अल्टेरनेटिव अकादमिक कैलेंडर निर्माण कार्य का शुभारम्भ
- रामजी गुप्ता, सहायक संपादक बिहार
- Feb 11, 2021
- 298 views
पटना(बिहार)।। राज्य शिक्षा शोध एवं प्रशिक्षण परिषद पटना में बिहार के बच्चों के लिए कोविड 19 के कारण छूटे हुए पाठ्यचर्या की क्षतिपूर्ति के लिए अल्टेरनेटिव अकादमिक का निर्माण बिहार के शिक्षक तथा शिक्षाविदों द्वारा तैयार किया जा रहा है,जिसमें राज्य के विभिन्न जिलों से शिक्षकों को आमंत्रित किया गया है।कैमूर जिला से शिक्षक हरिदास शर्मा,कमलेश कुमार,सहित अन्य जिला से आये शिक्षाविद एवं शिक्षक मनोज कुमार त्रिपाठी,शशिकांत शर्मा,विकास कुमार,दिलीप कुमार,अरविन्द कुमार,आरती कुमारी,कृतिका रानी, अतुल कुमार,विनय कुमार इत्यादि कार्यशाला में भाग ले रहे हैं l हरिदास शर्मा ने बताया कि एस.सी.ई. आर.टी के संयुक्त निदेशक विजय कुमार हिमांशु द्वारा कार्यक्रम का शुभारम्भ किया गया।कार्यक्रम का मुख्य उदेश्य नये सत्र में कोविड के कारण पिछली कक्षा के विषय वस्तु के अधिगम की सम्प्राप्ति नये सत्र में कैसे कराया जाय साथ ही नये सत्र के विषय वस्तु के अधिगम को भी निर्धारित अवधि के अंतर्गत प्राप्त करा दिया जाय l प्रत्येक विषय के लिए वर्ग 1से 10 तक के बच्चों के लिए इस प्रकार का कार्ययोजना तैयार कर विद्यालय तथा शिक्षक को उपलब्ध कराया जाना हैl शिक्षा विभाग द्वारा बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखकर प्रारंभिक एवं माध्यमिक विद्यालयों के लिए अल्टेरनेटिव अकादमिक कैलेंडर का निर्माण कराया जा रहा है, ताकि बच्चों के शिक्षण गैप को पूरा किया जा जा सके l कार्यक्रम का संचालन वीर कुमार कुज्जुर के नेतृत्व में किया जा रहा हैl
रिपोर्टर