
नियमित टीकाकरण से दो माह के बच्चे की मौत
- Hindi Samaachar
- Feb 11, 2021
- 373 views
सिमुलतला संवादाता ।। थाना क्षेत्र के पिपराडीह गांव में बुधवार की देर दोपहर पोलियो की सुई से दो माह के बच्चे की मौत हो जाने का मामला प्रकाश में आया है। मृत बच्चे के परिजनों सहित आसपास के ग्रामीणों द्वारा गुरुवार को सिमुलतला थाना में एकत्रित होकर एएनएम अनिता कुमारी पर प्राथमिकी दर्ज करने की मांग करने लगे।जानकारी के अनुसार पिपराडीह निवासी मुस्तफा अंसारी के दो माह का बच्चा समीर अहमद की बुधवार की संध्या मौत हो गई।इस बाबत मृत बच्चे की मां रबीना खातून ने बताया कि एएनएम अनिता कुमारी द्वारा मेरे बच्चे को पोलियो का टीका दिया गया था टीकाकरण के महज दो घण्टे बाद मेरे बच्चे की मौत हो गई, मुझे संदेह है कि इस उक्त सुई की वजह से ही मेरे बच्चे की मौत हुई है। पीड़ित द्वारा मुकद्दमा हेतु सिमुलतला थाना में आवेदन भी दिया गया था।हालांकि बाद में स्थानीय समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों के पहल पर मामले को सुलह कर लिया गया। फिर थाना में दिए आवेदन को वापस ले लिया गया।वहीं स्वस्थ कर्मियों का कहना है कि नियमित टीकाकरण के तहत टीकाकरण किया गया है,एक ही भाइल से वहीं पर चार बच्चे को टिकाकरण किया गया अन्य सभी टीकाकरण वाले बच्चे पर किसी तरह का कोई बुरा असर नहीं देखा जा रहा है। क्या कारण है और कैसे हुआ यह समझ से परे है,अगर टीकाकरण से घटना होती तो टीकाकरण के अन्य बच्चे पर भी असर हो सकता था।
रिपोर्टर