
जमुई में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाला एसपी का जनता दरबार अब गुरुवार को
- Hindi Samaachar
- Feb 12, 2021
- 363 views
जमुई ।। जिले में प्रत्येक शुक्रवार को आयोजित होने वाले एसपी के जनता दरबार को बदलकर गुरुवार को कर दिया गया है. इसको लेकर पहले दिन ही कई फरियादियों की भीड़ लगी रही.
पहले दिन खैरा प्रखंड के हरनी गांव निवासी महेश यादव ने एसपी को आवेदन देते हुए बताया कि 2 जनवरी को खैरा थाने के तत्कालीन थानाध्यक्ष सीपी यादव ने उनके मोबाइल पर फोन कर उन्हें खैरा थाना बुलाया. उसके बाद फोन कर पुत्र पवन कुमार को थाने पर बुलाने को कहा गया. जिसके बाद महेश यादव अपने पुत्र पवन के साथ गांव के ही डॉ धर्मवीर तांती और जनप्रतिनिधि के साथ खैरा थाने पहुंचे. जहां सीपी यादव ने उनके पुत्र को पकड़कर हाजत में डाल दिया और उसे अपराधी घोषित कर दिया. वहीं महेश यादव ने बताया कि उनका पुत्र निर्दोष है. वह 5 फरवरी को इंटर का परीक्षा देने वाला था. लेकिन थानाध्यक्ष ने उसे झूठे केस में फंसा कर जेल भिजवा दिया. पीड़ित ने एसपी से पूरे मामले की गहन जांच कर दोषी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.एसपी ने सुनी फरियाद
वहीं जनता दरबार में चंद्रदीप थाना क्षेत्र के नोनी गांव निवासी सुबोध सिंह की पत्नी रिंकू देवी भी एसपी प्रमोद कुमार मंडल से न्याय की गुहार लगाने पहुंची. महिला ने कहा कि उसका एकमात्र पुत्र है, जो सूरदास है. महिला ने कहा कि उसके जेठ विपिन सिंह का उसकी जायदाद पर बुरी नजर है. जिसको लेकर वह जबरन जमीन को अपने नाम लिखाने का दवाव डालता है. मना करने पर विपिन सिंह और उसके पुत्र मुकुल कुमार, चंदन कुमार द्वारा मारपीट किया जाता है. वही पीड़ित ने एसपी से आरोपी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है.ये फरियादियों ने लगाई न्याय की गुहार
वहीं इस दौरान गुरुवार को दर्जनों से अधिक फरियादियों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई. जहां एसपी ने सभी फरियादियों की बारी- बारी फरियाद सुनने के बाद उसे जल्द निपटाने का भरोसा दिलाया. एसपी के जनता दरबार में सदर एसडीपीओ डॉ राकेश कुमार के अलावा मुख्यालय डीएसपी लाल बाबू यादव और कई थानों के थानाध्यक्ष मौजूद थे.
रिपोर्टर