अज्ञात ने की दुकान में तोड़फोड़

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

कुढ़नी थाना क्षेत्र के चन्डेश चौक स्थित एक मिठाई दुकान के समान के साथ अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ कर दी। घटना की जानकारी दुकानदार को सुबह हुई, जब वह दुकान खोलने पहुँचा। किंतु तोड़फोड़ किसने की इसकी जानकारी अभी तक नहीं मिल सकी। थानाध्यक्ष जयप्रकाश राम ने बताया कि चन्डेश चौक पर रामचंद्र साह की मिठाई दुकान है। गुरुवार की रात वह अपनी दुकान बंद कर घर चले गए। रात को कुछ शरारती लोगों ने दुकान के बाहर रखे सामान को तोड़ डाला। दुकानदार द्वारा अज्ञात लोगों के खिलाफ आवेदन दिया गया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट