सुशासन बाबू की सरकार में नहीं हो रहा दबंगों पर कार्रवाई

आशुतोष सिह ब्युरो कैमूर

रामगढ़(कैमूर)।। रामगढ़ प्रखंड के गोड़सरा गांव के मुख्य मार्ग पर कुछ दबंगों के द्वारा बीच रोड को बांध दिया गया है जिसके कारण स्थानीय निवासी मुंशी शर्मा के घर में कीचड़ एवं गंदा  पानी जमा होने के कारण महामारी फैलने की आशंका बढ़ गई है उनके घर के कई लोगों का तबीयत खराब हो गया है पीड़ित परिवार के मना करने पर गाली गलौज एवं मारपीट करने पर  उतारू हो जा रहे है जिसके चलते स्थिति तनावपूर्ण बनी हुई है कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती है पीड़ित परिवार के लोगों ने बताया कि दुर्गंध एवं बदबू के चलते नारकीय जिंदगी हो गई है और कीचड़ एवं गंदा पानी से आगन लबालब भर गया है जिसके वजह से भोजन बनाना भी मुश्किल हो गया। पीड़ित परिवार दबंगों के भय से भयभीत है और परिवार के सभी लोग मानसिक तनाव से ग्रसित है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट