चकाई थाना के एस आई संजय कुमार पर दलित अत्याचार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज करने एवं गिरफ्तार कर निलंबित करने की मांग

जमुई ।। भाकपा माले के द्वारा चकाई थाना के एस आई संजय कुमार द्वारा झारखंड के गिरीडीह जिला के देवरी थाना क्षेत्र के मारोडीह गांव की दलित महिला के साथ एवं उनके साथ चकाई थाना आये भाकपा माले के झारखंड राज्य कमिटी सदस्य कामरेड उस्मान अंसारीके साथ गाली गलौज मारपीट करने के विरुद्ध भाकपा माले के जमुई जिला सचिव कामरेड शंभूशरण सिंह के नेतृत्व में प्रतिवाद मार्च निकाला गया मार्च भाकपा माले कार्यालय के पास से निकल कर चकाई बाजार थाना रोड होते हुए चकाई मोड पर प्रतिवाद सभा में बदल गयी सभा की अध्यक्षता आदिवासी किसान नेता खे ग्रामस के राष्ट्रीय पार्षद कामरेड कालू मरांडी ने किया ।सभा को संबोधित करते हुए कामरेड शंभूशरण सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की न्याय के साथ विकास एवं पब्लिक फ्रेंड पुलिस साफ दिखाई पड रहा है जब थाना न्याय के लिए जनता जाती है तो जनता के साथ कैसा व्यवहार किया जाता है ।चकाई थाना के एस आई संजय कुमार जैसे भरष्ट पुलिस पदाधिकारी इसके उदाहरण हैं ।सभा को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि यदि एस आई संजय कुमार के उपर अपराधिक मुकदमा दर्ज कर निलंबित नहीं किया गया तो माले धारावाहिक आन्दोलन करेगी ।कार्यक्रम में मोहम्मद सलीम अंसारी, शिवन राय, संजय राय, फूचन टूडू, राधे साह, सुबोस राय, किशोर मुर्मू, बासुदेव हांसदा, बाजो ठाकुर, बुधु पुजहर, गोविंद मंडल, बसंत सिंह, धनेशवर यादव, सीताराम यादव, भैरो सिंह खूबलाल राणा, गगन पाण्डेय, नागो सिंह, सीता किसकू, मंझली सोरेन, बडकी मरंडी, कुसुमी देवी समेत बहुत बडी संख्या में जनता ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट