पदभार ग्रहण करते ही एक्शन में दिखे सूबे के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह

पटना ।। बिहार के विज्ञान और प्रौद्योगिकी मंत्री सुमित कुमार सिंह पदभार ग्रहण करने के दूसरे दिन ही एक्शन में दिखे.आज पटना स्थित इंदिरा गांधी विज्ञान परिसर स्थित तारामंडल का निरीक्षण करने पहुंचे. निरीक्षण के उपरांत प्रदेश के विज्ञान

और प्रौद्योगिकी मंत्री ने विज्ञान परिसर में आने वाले दर्शकों की सुविधा तथा तकनीक को और आकर्षक बनाने के लिए पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. इस दौरान विभाग से संबंधित कई अधिकारी मौजूद थे जिसमें बिहार काउंसिल ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अनंत कुमार सिंह, और वैज्ञानिक डॉ के आर पी सिंह सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट