चौधरी स्वर्गीय रामचरित्र मुखिया की 12वीं पुण्यतिथि धूमधाम से मनाई गई

कई सामाजिक लोगों सहित गणमान्य एवं प्रबुद्धजनों ने तैलचित्र पर पुष्प अर्पित कर दी श्रंद्धांजली



रामगढ़(कैमूर)।। स्थानीय बाजार स्थित चौधरी काम्प्लेक्स में  चौधरी स्वर्गीय रामचरित मुखिया की 12वीं पुण्यतिथि स्मृति सेवा संस्थान द्वारा मनाई गई। जिसकी अध्यक्षता मोहम्मद कुद्दुश अंसारी ने किया तथा इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे बजार व्यवसायी संघ के अध्यक्ष गोवर्धन जायसवाल उपस्थिति लोगों द्वारा उनके तैल चित्र पर फूल- माला चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की लोगों ने कहा कि उनके कर्तव्यनिष्ठ ईमानदार और महान व्यक्तित्व इसके इलाके के युगपुरुष हम सबके प्रेरणा स्त्रोत एवं कर्मठ समाजसेवी बताते हुए वक्ताओं ने उनके बताए रास्ते पर चलने की सीख ली वही चौधरी स्वर्गीय राम चरित्र मुखिया के सुपुत्र जदयू के नेता अशोक चौधरी ने बताया कि मेरा सदैव प्रयास रहेगा कि पिताजी के बताएं विचारों एवं आदर्शों की आलसाथ करते हुए सभी जनहित कार्यों को पूर्ण कर सकूं। मौके पर सुग्रीव राम,सीता यादव,मुन्ना चौधरी,राज वर्मा,गोरख साह,प्रयाग जायसवाल,खरपतू राम,बिंदेश्वरी सेठ, अमरजीत प्रसाद,संतोष सिंह कुशवाहा,जहांगीर अंसारी,रविशंकर उर्फ पप्पू गुप्ता,वकील राम,पप्पू शर्मा,दिनेश वर्मा सहित प्रबुद्ध जन उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट