झाझा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी ने समन्यवय्यक का अतिरिक्त पदभार पर लगाया तत्काल रोक

सिमुलतला ।। मध्य विद्यालय सिमुलतला  संकुल समन्यवय्यक को अतिरिक्त प्रभार पर तत्काल रोक लगा दिया गया।

शिक्षा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताविक झाझा प्रखण्ड शिक्षा पदाधिकारी द्वारा निर्गत ज्ञापाक 100 दिनांक 09/02/ 2021 के आधार पर  मध्य विद्यालय सिमुलतला के संकुल समन्यवय्यक रूपेश कुमार को अतिरिक्त प्रभार संकुल समन्यवय्यक उत्तकर्मित मध्य विद्यालय खुरण्डा से तत्काल कार्य पर रोक लगाया गया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट