परिवार के एकमात्र सहारे की मौत से परिजनों पर टूटा दुख का पहाड़

जमुई ।। तीन दिन पूर्व दादपुर समिप एक दर्दनाक सड़क दुघर्टना में केशवपुर पंचायत अंतर्गत मछिनद्रा गांव निवासी 27 वर्षीय मजदूर चंदन मांझी की मृत्यु हो गई थी,जिसके बाद से पुरा परिवार पर एक बड़ा पहाड़ सा टूट पड़ा, मृतक के बुज़ुर्ग माता-पिता व उसकी पत्नी अपनें प्रिय चंदन की राह देख रही हैं दो वर्षीय मासूम पुत्र अपनें पिता का बेसब्री से इंतजार में बैठा हुआ है लेकिन यह असम्भव है अब चंदन मांझी कभी लौटकर नहीं आ सकता है,इस अति पीड़ा दायक घटना सुनकर मन विचलित हो उठा और मृतक के समस्त पीड़ित परिजनों से मुलाकात हेतू प्रखंड उक्त गांव पहुंचा एवं अपना गहरा शोक व्यक्त करते हुए अपनी ओर से हर संभव मदद करने का विश्वास दिलाया,इस दुखद बेला पर पूर्व राजद प्रत्याशी बड़े भाई आदरणीय श्री राजेन्द्र यादव जी ने भी इस मामले पर विशेष ध्यान देने का आश्वासन मृतक के परिजनों को दिए हैं,झाझा BDO श्री दिपेश सर से टेलिफ़ोनिक माध्यम से बात कर पेयजल प्रधानमंत्री आवास योजना सहित अन्य सरकारी लाभ पीड़ित परिवारों को अविलंब सुनिश्चित करने का विशेष आग्रह किया है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट