
झोपड़ी में अज्ञात लोगों ने लगा दी आग,जलकर हुई राख
- Hindi Samaachar
- Feb 14, 2021
- 239 views
चकाई ।। थाना क्षेत्र के अंतर्गत नौवाडीह पंचायत के रंगनिया मोड़ के समीप एक झोपड़ी में बीते रात को अज्ञात लोगों ने आग लगा दिया।प्राप्त जानकारी के अनुसार रंगनिया गांव निवासी प्रदीप यादव ने रंगनिया मोड़ के समीप एक झोपड़ी बनाकर दुकान देकर जीवन यापन करता था।वही शुक्रवार की रात को अज्ञात लोगों ने उसकी झोपड़ी में आग लगा दी और मोके पर फरार हो गया।प्रदीप यादव ने बताया कि रंगनिया गांव के ही मनोज यादव बिचकोडवा की ओर से अपना घर जा रहा था उसने हमारी झोपड़ी में आग लगी हुई देख मुझे फोन के माध्यम से सूचना दिया कि तुम्हारा झोपड़ी में आग लगा हुआ है तो मैंने ग्रामीणों को लेकर झोपड़ी के पास पहुँचा और आग को बुझाया।बताते चलें कि प्रदीप यादव उस गांव का गरीब असहाय व्यक्ति है जो कि वे रंगनिया मोड़ के समीप झोपड़ी बनाकर दुकान देकर जीवन यापन कर रहा था
रिपोर्टर