देवीपुर के पहरीडीह स्थित कस्तूरबा बालिका विधालय में एक दिवसीय धरना

देवघर देवीपुर से विनय  कुमार की रिपोट 

झारखंड ।। देवघर देवीपुर में कस्तूरबा गांधी आवासीय विधालय में लगातार कई दिनों से छात्रों के साथ भोजन में अनियमितता और बराबर अभद्रता को देखते हुए प्रखण्ड प्रमुख यशोदा देवी एवं जिला परिषद महेंद्र यादव ने छात्रों की परेशानी को देखते हुए विधालय परिसर में दिया धरना जैसे ही जन प्रतीनिधी को छात्रों ने देखा रोकर आप बीती बताया कि किस तरह हमे समय पे भोजन नहीं दिया जाता है हमारा विधालय प्रबंधन ने हमारे साथ दुर्यवयवहार किया। उसके बाद जनप्रतिनिधि  धरना पर बैठगए जिसके डिएसी से बात कियाकुछ ही देर में मामले को संज्ञानमें लेते हुए डिपीआरौ को घटनास्थल पे जांच के लिए भेजा,तब बीपी ने बच्चों को आश्वासन दिया जिसके बाद जनप्रतिनिधियों ने अपना धरना प्रदर्शन खत्म किया। बतादें कि विधालय प्रबंधन द्वारा समय समय पे बच्चों के साथ अभद्रता की जाती हैं औऱ उन्हें कभी भुखा भी सोना पड़ता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट