चन्डेश पैक्स चुनाव में 79.85% हुआ मतदान

नुआंव, कैमूर से प्राची सिंह की रिपोर्ट

नुआंव प्रखण्ड के चन्डेश पैक्स के लिए हुए उप चुनाव में 79.85% मतदान हुआ। शांतिपूर्ण सम्पन्न हुए उप पैक्स के चुनाव में बीडीओ सह निर्वाचित पदाधिकारी रमन कुमार सिन्हा ने बताया कि चार केंद्रों पर हुए चुनाव में कुल 1777 मतदाताओं में 1479 लोगों ने अपने मत का प्रयोग किया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट