पेट्रोल पम्प के पास बोगा गिट्टी से भरा गाड़ी धस जाने से आवगमन रहा बाधित

चैनपुर से संवाददाता सिंगासन सिंह यादव की रिपोर्ट

चैनपुर (कैमूर)।। प्रखण्ड के भुवालपुर पेट्रोल टंकी के पास एक गिट्टी से ओभर भरा हुआ ट्रैक्टर रोड में आये दिन धश रहे है। जहां सड़क पर लंबा जाम का स्थिति बन जाता है। और आज  उसी जगह सुबह में भी एक ट्रैक्टर बोगा गिट्टी से भरा हुआ था जो की धश गया था जहां की अपना गिट्टी बीच रोड पर उतारकर कर किसी तरह वहां से गिट्टी को साइड कर  रास्ते को खाली किया गया बता दें कि इधर बीच रोड का चौड़ीकरण किया जा रहा है। सड़क को फिर से उखाड़ कर बनाया जा रहा है। जहां की रोज चैनपुर से खरिगावा वजार तक  जाम की स्थिति  बना  रहता है। जहां हर समय गाड़ी उत्तर प्रदेश की सीमा से आती है और बिहार  की तरफ जाते हैं।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट