चकाई में टायर फटने से एक व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मौत
- Hindi Samaachar
- Feb 15, 2021
- 905 views
चकाई।। चन्द्रमंडी थाना बिशुनपुर मोड के देवघर मुख्य मार्ग में एक अपना ढावा के नाम से दुकान चल रहा था प्राप्त जानकारी के अनुसार वह अपना दुकान में टायर बनाने के क्रम में जैसे हवा दिया हवा बनाते ही वह फट गया और स्पोर्ट्स मौत हो गया जब इसकी सूचना चंद्रमणिडी थाना पुलिस को मिला पुलिस आनन-फानन में घटनास्थल पर पहुंचकर इसकी जांच कर रही है मृतक सुरेश यादव पिता टॉप लाल यादव ग्राम बसबुटिया चकाई के अस्थाई निवासी था खबर लिखे जाने तक बॉडी वहीं पड़ा था ।


रिपोर्टर