पुलवामा हमले में शहीद जवान सेना को दी गई भावभीनी श्रद्धांजलि

एसटीसी कोचिंग संस्थान ने 14फरवरी को पुलवामा में शहीद हुए सेनाओं के लिए शाम 05:30 बजे निकाला केंडल मार्च जिसका आयोजन कोचिंग संस्थान के संचालक आनंद सर द्वारा निकाला गया जो कोचिंग संस्थान से लेकर विआईपी चौक तक निकाला ऊसके बाद दो मिनट का मौन धारन किया और शहीदों कोश्रद्धांजलि दी, ईस बाबत पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों के परिजनों के प्रति अपनी  शोक संवेदना व्यक्त की, विर जवानों कि होसला अफजाई की जय हिंद जय भारत का नारा दिया। ईस दौरान एस एससी,जीडी,सेना भरती कि तीन महीने की पढाई मूफ्त मे देने की घोषणा की।मौके पे सहयोगी कोशल कुमार, रोहित कुमार, अमन कुमार, निकेश, प्रांजल,सोनू,गोरव सहित दर्जनों छात्र मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट