पैक्स चुनाव के परिणाम आज हुवा घोषणा


चकाई में कुल 4 पदों के लिए हुए पैक्स चुनाव में सभी का परिणाम आ गया है घुटवै से उमेश प्रसाद यादव अपने निकटतम प्रतिद्वंदी रूद्र प्रताप सिंह को 162 वोटों से हराकर अध्यक्ष की कुर्सी हासिल की वही कल्याणपुर से सुखदेव यादव ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी अशोक पंडित को 83 वोटों से हराया वही बांदा पंचायत से ललन कुमार गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र शर्मा को 162 वोटों से हराया चोपला पंचायत से कांग्रेस दास ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी शामली हेंब्रम को 17 वोटों से मात दी और इस तरीके से 8 पंचायत में पैक्स अध्यक्षों का चुनाव होना था जिसमें चार वोटिंग के दौरान जीत हासिल की वही कुल 4 पंचायतों में पैक्स अध्यक्ष निर्विरोध रूप से चुने गए इस पूरे चुनाव में सरकारी पदाधिकारी ने बड़े जिम्मेवारी के साथ अपने कार्यों का निर्वहन किया वही मुंगेर से आए मुकेश कुमार कृषि पदाधिकारी व चकाई प्रखंड के प्रखंड विकास पदाधिकारी सुनील कुमार चांद ने अपनी सूझबूझ के से पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करा ली चुनाव के गिनती के बाद सुनील कुमार चांद ने कहा कि चुनाव में उम्मीदवार के साथ-साथ हमारे सहयोगी सरकारी पदाधिकारी कर्मचारी सभी लोगों ने इस चुनाव में अच्छे तरीके से मदद किया जिसका परिणाम है कि चकाई प्रखंड में पैक्स का चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न हुआ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट