देवीपुर स्कूल के बूथ का बिडीओ औऱ थाना प्रभारी ने लिया जायजा

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर ।। मधुपुर विधान सभा का उप चुनाव को लेकर बीडीओ सह एआरओ अभय कुमार ने देवीपुर थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह के साथ चुनाव में  मैजिस्ट्रेट, पुलिस के जवानों  की तैनाती के लिए पयाॅप्त संख्या में सुरक्षा बलों के ठहराव के लिए डाक-बंगला परिसर स्थित दो मंजिला कस्तूरबा भवन के विभिन्न कमरों का निरीक्षण किया।साथ ही साफ सफाई ,पानी कि व्यवस्था करने का निर्देश दिया।प्लस टू उत्क्रमित उच्च विद्यालय केन्दुआ, देवीपुर के कमरों का निरीक्षण बीडीओ अभय कुमार, थाना प्रभारी रवि कुमार सिंह ने विद्यालय प्रबंधन समिति के अध्यक्ष सत्यवान कुमार,शिक्षक नरेश दास की उपस्थिति में विभिन्न कमरों का मुआयना किया। वहीं चन्द्रशेखर सिंह उच्च विद्यालय केन्दुआ देवीपुर के बारह कमरों में जवानों के ठहरने की व्यवस्था का जायजा लिया।पानी, बिजली, शौचालय की कमी को अविलंब दूर करने के लिए पयॅवेक्षकों और बीएलओ को निर्देश दिया। मौके पर देवीपुर थाना के चालक बलराम मौजूद थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट