तलेन नगर मे दिखा बंद का असर कांग्रेसियों ने बैलगाड़ी पर सवार होकर निकाली रैली

तलेन ।। पेट्रोल, डीजल व रसोई गैस के बढ़ते दामों के विरोध में कांग्रेस के प्रदेश बंद का असर नगर  में भी दिखा। नगर में सुबह से ही दुकाने पूर्णता रूप से  बंद रही। कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने बैलगाड़ी पर सवार होकर, गाड़ी में गैस सिलेंडर, मोटरसाइकिल रखकर, नगर में रैली निकाली, तथा  केंद्र सरकार के विरोध में नारे लगाए।  नगर में लगभग 11:00 बजे बाद दुकानें खुलने लगी ।इस रैली में ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष ठाकुर प्रसाद पालीवाल, नगर कांग्रेस अध्यक्ष  रईस खा मेव, पीसीसी  सदस्य राधा रमण तिवारी, डॉ राजेंद्र प्रसाद जोशी,  पूर्व नपा अध्यक्ष प्रतिनिधि संजय भटर, मनमोहन यादव, अब्दुल हाफिज पठान, देवकरण यादव, रईस खाँ आगा, अशोक सोनी, दिनेश अग्रवाल, मनोज यादव वकील, राकेश यादव,  अकरम शाह, भागीरथ बांधेवाल, मोहन जाटव, कमल यादव, नईम खान  अंसारी, बबलू मंसूरी ,जुगनू मंसूरी, शिवपाल सिंह, आदि कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट