भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बढती महंगाई एवं डीजल-पेट्रोल पर क्या कहा


जमुई ।। जिले के चकाई प्रखण्ड के देवघर जमुई मुख्य मार्ग NH333 पर भाकपा माले के कार्यकर्ताओ ने देशव्यापी कार्यक्रम के तहत बढती महंगाई एवं डीजल-पेट्रोल बढ़ते कीमतों के विरुद्ध में भाकपा माले कार्यकर्ताओं ने भाकपा माले कार्यालय से प्रधान मंत्री नरेन्द्र मोदी का पुतला लेकर जुलूस के साथ नारे लगाते हुए चकाई चौक पर प्रधान मंत्री का पुतला दहन किया ।मौके कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा माले के प्रखंड सचिव मनोज कुमार पाण्डेय ने कहा कि महंगाई के कारण पूरे देश के किसान-मजदूरों का बुरा हाल है ।वहीं केन्द्र सरकार प्रत्येक दिन डीजल एवं पेट्रोल के कीमतों को बढा रही है जबकि अंतर्राष्ट्रीय बाजार में पेट्रोलियम पदार्थों की कीमतें हर रोज गिर रही है ।रोजमर्रा की चीजों की कीमतें भी आसमान छू रही है और सरकार अपनी पीठ खुद थपथपाती है ।कार्यक्रम में शिवन राय, राधे साह, फूचन टूडू, बासुदेव हांसदा, रुपन साह, पप्पू गोस्वामी, इन्द्रदेव गोस्वामी, रामचंद्र शर्मा, शुकदेव शर्मा, कानू नैया, कुसमी देवी समेत दर्जनो की संख्या में लोगों ने भाग लिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट