भारत बंद :दुकानदारों को भेंट किया गुलाब का फूल


भारत बंद के आह्वान के तहत कांग्रेस ने अलग-अलग मुहल्लों में जुलूस निकाला। दुकाने बंद कराईं। गांधीगिरी करते हुए दुकानदारों को गुलाब का फूल भी दिया। वहां से फिर वे लहुराबीर पहुंचे। 

पूर्व सांसद डॉ. राजेश मिश्र के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भोजूबीर, अर्दली बाजार, कचहरी और आसपास के क्षेत्रों में जुलूस निकाला। वरिष्ठ नेता अनिल श्रीवास्तव और अरविंद किशोर राय के नेतृत्व में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने रथयात्रा से गौदोलिया जुलूस निकाला और रास्ते की दुकानें बंद कराई। जुलूस में डॉ.अनिल सिंह, शशिकांत श्रीवास्तव, अजय पांडेय, अशोक जायसवाल, सुनील श्रीवास्तव, शम्भू पटेल, विष्णु पचेरीवाल आदि शामिल थे। 

कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय के नेतृत्व में स्वयंसेवकों ने विश्वेश्वरगंज, राजघाट, मैदागिन इलाके में जुलूस निकाला और दुकानदारों से दुकानें बद करने की अपील की। संगठन मंत्री संजय चौबे और रामसुधार मिश्र के नेतृत्व में चांदपुर और आशापुर में जुलूस निकाला गया। जिलाध्यक्ष हरीश मिश्रा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने काशी विद्यापीठ से साजन तिराहे तक की दुकानें बंद कराईं। जितेंद्र श्रीवास्तव और उनके साथ के कार्यकर्ताओं ने महमूरगंज से रथयात्रा तक की दुकानें बंद कराई। मनीष चौबे के नेतृत्व में कार्यकताओं ने सबसे पहले पांडेयपुर स्थित प्रेमचंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। यहां से उन्होंने पांडेयपुर, लालपुर तथा आसपास के दुकानदारों से बंद करने की अपील की। इसी प्रकार ग्रामीण और नगर के अन्य क्षेत्रों में छोटे-छोटे जुलूस निकाले गए। बीच-बीच में कार्यकताओं को यह हिदायत दी जा रही थी कि वह शांति बनाए रखें। किसी प्रकार की अव्यवस्था न फैले।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट