पाण्डेयपुर मार्ग पर कपड़े की दुकान मेंं सेंध लगाकर चोरी

राम प्रवेश शर्मा की रिपोर्ट 

वाराणसी :- सारनाथ थानान्तर्गत क्षेत्र पचंकोसी मार्ग पर स्थित श्री राम पी.जी.कालेज आफ कामर्स एण्ड एजुकेशन कालेज के सामने शान्ति टेक्सटाइल नाम की कपड़े की दुकान हैं । दुकान का संचालन प्रमोद कुमार शेठ पैगम्बरपुर पचक्रोसी सारनाथ निवासी दुकान मालिक स्वयं करते हैं। प्रमोद कुमार शेठ नें बताया की कल रविवार की शाम को वह दुकान बंद करके गये थे।  आज दिनांक- 10/9/18 दिन -सोमवार की दोपहर 1बजे जब वह अपनी दुकान खोले तो देखे की दुकान के पीछे की दीवाल मेंं सेंध लगाकर आलमारी पर रखा सारा सामान गायब हो गया था ये सब देखते ही दुकान मालिक के होश उड़ गया । वह तत्काल ही यूपी डायल 100 पुलिस को घटना की सूचना दिये सूचना मिलते ही कुछ देर बाद डायल 100 पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दुकान मेंं हुई चोरी के बारे जानकारी लिया वही कुछ देर बाद ही चोरी होने की सूचना मिलते ही पुराना पुल चौकी प्रभारी शान्तनु सिँह पहुंचकर दुकान मालिक से मामले की पूरी जानकारी लिये ।  दुकान मालिक व स्वर्ण कार संघ के लोगो का कहना हैं की चोरो का मकसद बगल मेंं स्थित ज्वेलरी की दुकान मेंं चोरी करने का था। वह कहे की अगर आज हमारी दुकान बंद रहती तो हमारी दुकान का पूरा सामान चोर चोरी करते ही साथ ही ज्वेलरी की दुकान मेंं सेंध लगाकर चोरी करते ।  प्रमोद कुमार शेठ दुकान मालिक नें बताया की 30 से 50 हजार रूपए का सामान चोरी हुआ हैं सारनाथ थाने पर तहरीर दिया गया हैं ॥

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट