लरमा पंप कैनाल बंद होने से किसान परेशान

दुर्गावती से संवाददाता धीरेंद्र कुमार सिंह की रिपोर्ट।

दुर्गावती ( कैमूर )।। जिले के स्थानीय थाना क्षेत्र के अंतर्गत दुर्गावती प्रखंड के लरमा पंप कैनाल के अचानक बंद हो जाने से किसान परेशान दिखाई दे रहे हैं। इसका मुख्य कारण है कि समय से पहले अचानक कैनाल बंद हो गया। परेशानी का होना भी लाजमी इसलिए है कि अभी गेहूं की आखिरी सिंचाई बाकी है उसके पहले ही पंप कैनाल बंद हो जाने से गेहूं की सिंचाई नहीं हो पाएगी। जिससे गेहूं की पैदावार में काफी कमी आएगी। बताते चलें कि नदी का जल स्तर कम हो जाने की वजह से कैनाल बंद हो गया है। कर्मनाशा नदी से पम्प तक आ रहे पानी के बीच में गाद जमा हो गया है जिसके कारण नदी का जल स्तर कम होते ही पंप तक पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं पहुच पा रहा है। जिसके कारण पम्प कैनाल बन्द हो गया है। यदि नदी से पम्प तक आ रहे पानी के बीच की सफाई कर दिया जाये तो सिंचाई के अभाव में  किसानो की बर्बाद हो रही फसल को बचाया जा सकता है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट