जिला परिवहन पदाधिकारी कुमार अनुज विद्युत विपत्र में नोडल अधिकारी नामित

जमुई ।। जिला अधिकारी अवनीश कुमार सिंह ने जिला परिवहन पदाधिकारी (डीटीओ) कुमार अनुज को विद्युत विपत्र में त्रुटि की यथोचित जांच और इसके विधि सम्मत समाधान के लिए उन्हें नोडल अधिकारी नामित किया है। श्री सिंह ने कहा कि डीटीओ कुमार अनुज अपने कार्यालय प्रकोष्ठ में प्रत्येक गुरुवार को पूर्वाह्न 11 : 00 बजे से विद्युत कार्यपालक अभियंता , पदाधिकारी एवं कर्मियों की उपस्थिति में विद्युत विपत्रों से सम्बंधित समस्याओं की सुनवाई कर इसका विधि सम्मत तरीके से निस्तारण करेंगे। उन्होंने आगे कहा कि जमुई के विद्युत उपभोक्ता विपत्र में गड़बड़ी की शिकायत दर्ज करा कर समाधान के लिए परेशान हो रहे हैं। मानवता के आधार पर उनकी कठिनाइयों को दूर किये जाने के लिए उक्त व्यवस्था की गई है। जिला पदाधिकारी श्री सिंह ने पीड़ित उपभोक्ताओं से अपील करते हुए कहा कि प्रत्येक गुरुवार को जिला परिवहन कार्यालय जाकर निर्धारित व्यवस्था का लाभ लें और विद्युत विपत्र से सम्बंधित समस्याओं से निजात पाएं।  उन्होंने उपभोक्ताओं को समस्या से निदान प्राप्त करने के बाद निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए तय राशि जमा किये जाने का संदेश दिया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट