
मानवाधिकार के जिला महासचिव के अध्यक्षता में हुआ अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस कार्यक्रम
- Hindi Samaachar
- Mar 09, 2021
- 241 views
जमुई ।। मुख्य अतिथि के रूप मे पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी व कांग्रेस जिलाध्यक्ष हरेन्द्र कुमार सिंह की धर्मपत्नी श्रीमती बाबली सिंह ने अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर जमुई जिलावासियों की महिलाओं को बधाई एवं शुभकामनायें दी हैं। पूर्व जिलापार्षद प्रत्याशी श्रीमती बाबली सिंह ने फ़ेसबुक एवं अन्य माध्यम से महिलाओं के प्रति सम्मान व्यक्त करते हुए कहा है कि महिलायें समाज का अभिन्न हिस्सा हैं। वे अपनी प्रतिभा के बलबूते विभिन्न क्षेत्रों में अलग पहचान बना रही हैं। श्रीमती सिंह ने आगे कहा कि किसी भी राज्य या देश के विकास में महिलाओं का योगदान महत्वपूर्ण है। महिलाओं के सामाजिक एवं आर्थिक विकास के साथ उन्हें एक सुरक्षित और बेहतर माहौल देकर ही विकास को सही मायने में परिभाषित किया जा सकता है। वहीं अतिथि के रूप में कांग्रेस के महिला जिला अध्यक्ष देवी जी ने कहा कि मानवाधिकार के जिला महासचिव को मैं बहुत धन्यवाद देना चाहती हूं कि अतिथि के रूप में उन्होंने मुझे समझा उन्होंने कहा कि महिलाओं में कोई कमी नहीं है आसमान से लेकर जमीन तक बुलंदी हासिल कर चुकी है हर महिला में रानी लक्ष्मीबाई छुपी हुई है महिलाओं में कोई कमी नहीं है हर दिशा में हमारी महिला सफल है हवाई जहाज से लेकर ट्रेन तक में महिलाओं का योगदान है वहीं कांग्रेस जिला अध्यक्ष हरेंद्र सिंह ने कहा कि सबसे पहले उन महिलाओं को हम नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपना योगदान दिया इस कार्यक्रम के संयोजक खुशबू कुमारी ने मुख्य अतिथि को अंग वस्त्र और बुके देकर उनका सम्मान किया और साथ ही आए हुए सभी महिलाओं को अंग वस्त्र और बुके देकर सम्मान किया कार्यक्रम में भाग लिए हुए मुख्य अतिथि बावली सिंह देवी कुमारी नगर परिषद चुन्नी देवी भावी जिला परिषद चकाई रश्मिता कुमार आर्य गीता देवी कमला देवी मीना देवी सुमित्रा देवी बबीता देवी गीता देवी श्वेता कुमारी उर्मिला देवी रेनू देवी संगीता देवी नित्यानंद कुमार मुन्ना कुमार हरेंद्र सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस मौजूद थे
रिपोर्टर