गायब लड़की को अपने घर से ही किया गया बरामद

जमुई ।। सिकंदरा थाना के अंतर्गत नौकाडीह से गायब हुई लड़की ज्योति कुमारी को पुलिस ने उसके घर से ही बरामद कर लिया है. सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव साह ने ज्योति कुमारी के बयान के आधार पर बताया कि लड़की को उसके पिता द्वारा शराब पीकर मारपीट किया जाता था।

और ज्योति के माता द्वारा भी ज्योति के साथ बुरा बर्ताव किया जाता था. लड़की के बयान से पता चला है कि लड़की का प्रेम प्रसंग विजय कुमार पिता,अनिल महतो,पता मीठापुर बस अड्डा पटना, के साथ चल रहा था. शादी करने के नियत से ही लड़की घर से फरार हो गई थी।

शादी करने के बाद जब मामला बढ़ता गया तो मजबूर होकर लड़की अपने घर वापस आ गई. सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव साह ने बताया कि ज्योति कुमारी के पिता नागेश्वर महतो इस मामले में गायत्री देवी पर अपहरण और लड़की को बेचने का आरोप बेवजह लगाया जा रहा था, आपसी मनमुटाव के वजह से गायत्री देवी के ऊपर झूठा आरोप लगाया जा रहा है

ज्योति कुमारी के माता-पिता ज्योति के घर पहुंचने के बाद भी पुलिस को इसकी सूचना देना मुनासिब नहीं समझा. सिकंदरा थाना अध्यक्ष सदाशिव साह के सूझबूझ से यह मामला बहुत ही जल्दी सुलझ गया. सिकंदरा पुलिस ज्योति कुमारी को घर से बरामद कर पूछताछ के लिए थाने ले आई है और आगे की कानूनी कार्रवाई कर रही है।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट