संत जोसफ स्कूल झाझा ने अभिभावक संघ की मांग मानी किया तीस फीसदी फीस माफ

झाझा ।। लगातार चल रहे अभिभावक संघ झाझा के द्वारा चलाये जा रहे अभियान में कोरोना काल का फीस माफी आज अपना रंग लाया जब संत जोसफ विदयालय के द्वारा पहल कर अभिभावक संघ के प्रतिनिधि मंडल को बुलाकर वार्ता की गई जिसमे विद्यालय प्रसासन 25% की माफी के लिये तैयार हुआ उसपर प्रतिनिधि मंडल असमर्थता जाहिर किया संघ का कहना था कि 50%माफ करना पड़ेगा काफी उतार चढ़ाव के बाद 30% माफी के बाद प्रतिनिधि मंडल तैयार हुए,विद्यालय प्रसासन ने कहा कि 50%तक नही कर पायेंगे या फिर हमें विद्यायल बन्द करना पड़ेगा बच्चों के भविष्य को देखते हुए अंततः 30% पर बात बनी जिसमे नर्सरी के बच्चो को पूर्ण माफी की गई ।

इस निर्णय के बाद अभिभावक संघ की बैठक आहूत की गई जिसमें अभिभवकों में खुसी का माहौल था तथा मिठाइयाँ और नेतृत्व कर्ता को फूल माला से स्वागत किया गया। मौके पर अध्यक्ष धर्मदेव यादव,उपाध्यक्ष सोनू कुमार वर्णवाल,सचिव समीन अंसारी,बिन्दु कुमार कश्यप,सुनील कुमार,रंजन कुमार,प्रमोद झा,कुणाल टंडेसी, के साथ दर्जनों अभिभावक उपस्थित थे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट