
ट्रेन ठहराव को लेकर घोरपरन के ग्रामीणों ने सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक को सौंपा ज्ञापन
- Hindi Samaachar
- Mar 11, 2021
- 348 views
सिमुलतला ।। आसनसोल रेल मण्डल के घोरपारण स्टेशन क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीणों ने गुरुवार को सिमुलतला स्टेशन प्रबंधक शंकर श्लेष को डीआरएम आसनसोल को ट्रेन ठहराव एवं टिकट काउंटर से जुड़ी मांगों को लेकर ज्ञापन सौंपा।इससे कुछ देर पहले घोरपारण स्टेशन पर रेल प्रशासन के विरुद्ध उग्र प्रदर्शन भी किया था।
इस संदर्भ में आवेदन सपने वाले ग्रमीण नुनूलाल हेम्ब्रम, नरेश यादव,गोविंद यादव, घनश्याम राय राजकुमार राय, बीरेंद्र राय,रानियां देवी,भिठल पुजहर, मुकेश बेसरा,बिंदु देवी, टोनी कुमारी,रामवती देवी ने बताया कि डहुआ पचकठिया, पटुआ, दुद्धि झरना,घोरपरन आदि के लोगों के पास जीविकोपार्जन का साधन दतुवन,पत्ता,झाड़ू बेच कर ही जीता हुन ट्रेन नही चलने से हमलोग भूखे मर जायेंगे पूर्व में ठहराव था पुनः ठहराव दिया जाय अन्यथा हमलोग विवस हो कर रेल चक्का जाम कर देंगें और चरणबध्द आंदोलन जारी रखेंगें।
रिपोर्टर