सजा शिवालय शिवभक्तों की भीड़ से पटा रहा शिव प्रांगण

सिमुलतला ।। सिमुलतला बाजार स्थित शिव मंदिर समेत क्षेत्र के विभिन्न शिवालयों में शिवरात्रि के उपलक्ष्य में फूल माला इलेक्ट्रिक लाइट से सजाया गया था।गुरुवार सुबह से ही भक्तों का भीड़ से पटा रहा शिव मंदिर।

सिमुलतला शिव मंदिर में पुरोहित बिकास पाण्डेय,सिमुलतला थाना परिसर स्थित शिवालय में अबध किशोर पाण्डेय, असहना शिव मंदिर में परमानन्द पांडेय, कटोरवा शिव मंदिर में संजय पाण्डेय,टेलवा मिडिल स्कूल स्थित शिव मंदिर में अरुण पांडेय एवं क्लानन्द पाण्डेय

टेलवा नदी स्थित शिव मंदिर में देवघर का पण्डा,टेलवा पुरानी ठाकुरवाड़ी में अरुण पाण्डेय, टेलवा नई ठाकुरवाड़ी में पुरुषोत्तम पाण्डेय, ने बेलपत्र गंगा जल तिलक चंदन धथुरा अकवन पुष्प दूर्वा समी पत्र दूध दही घईयू मधु नवेद धूप दीपआदि समर्पित कर विधिवत पूजा अर्चना किया।सिमुलतला में भजन कीर्तन तो टेलवा में बारात की झांकी की तैयारियां देखा गया अर्ध रात्रि त्रियोदशी उपरांत चतुर्दशी तिथि अंतर्गत सभी मन्दिर में शिव विवाह संपन्न कराने की बात प्रोहितों ने बताया।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट