चकाई प्रखंड के तमाम मंदिरों में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिवालयों में उमड़ा शिव भक्तों का सैलाब

चकाई ।। महाशिवरात्रि पर्व को लेकर चकाई प्रखंड के चर्चित शिव मंदिर बिचकोडवा,बाबा मंदिर बसंतपुर,बाबा मंदिर महेश्वरी,बसपुट्टी शिवालय, गोला चकाई, चकाई ब्लॉक सहित तमाम शिवालयों में शिवरात्रि को लेकर बाबा भोले के भक्तों की पूजा अर्चना को लेकर काफी भीड़ देखी गयी। इस दौरान क्षेत्र के तमाम इलाकों में अहले सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं का तांता लगना शुरू हो गया।

 शिव की अराधना को ले भारी भरकम भीड़ के साथ महिला एवं पुरुष श्रद्धालु भक्तों को मंदिरों में भगवान शिव के पूजा आराधना करते देखा गया इस महाशिवरात्रि पर्व के मौके पर क्षेत्र के सभी भक्तों ने भगवान को जलार्पण कर जीवन में सुख, समृद्धि, शांति यश, कृति व मंगलमय जीवन की ईश्वर से कामना की। वहीं शिवरात्रि को लेकर शिव मंदिर बिचकोडवा के विद्वान पंडितों का कहना है कि महाशिवरात्रि के पावन पर्व के अवसर पर जो भी भक्त सच्ची श्रद्धा व अखंड विश्वास के साथ देवाधिदेव महादेव को जल अर्पण करता हैं उसके सारे कष्टों का भगवान के स्पर्श मात्र से ही अंत हो जाता है। 

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट