
जमुआ में शुरू हुआ दो दिवसीय गायत्री दिप यज्ञ
- Lalu Yadav, Reporter Jharkhand/Bihar
- Mar 16, 2021
- 439 views
रिपोर्टर विनय कुमार
देवीपुर के जमुआ में संदीप बरनवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुआ दो दीवसीय गायत्री दीप यज्ञ जिसमे हरीद्वार शांतिकुंज के प्रजापति जी औऱ जसीडिह से पंडित नरेंद्र जी के द्वारा धुमधाम से शुरू हुआ ,पंडित जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में पुरूष महिलाएं,एवं बच्चे पहुंचे और भजन कीर्तन का आनंद लिया जिसमें अहम भूमिका महिलाओं ने निभाई जिसमे तन्नू बरनवाल,पम्मी बरनवाल ,शेजल कुमारी,देवीपुर निवासी शरमीला देवी, निर्मला देवी,मिथलेश बरनवाल,त्रिवेणी बरनवाल, मनोहर बरनवाल,महावीर बरनवाल,देवीपुर निवासी दिनेश मोदी,विनय कुमार उपस्थित रहे।
रिपोर्टर