जमुआ में शुरू हुआ दो दिवसीय गायत्री दिप यज्ञ

रिपोर्टर विनय कुमार

देवीपुर के जमुआ  में संदीप बरनवाल के जन्मदिन के उपलक्ष्य में शुरू हुआ दो दीवसीय गायत्री दीप यज्ञ जिसमे हरीद्वार शांतिकुंज के प्रजापति जी औऱ जसीडिह से पंडित नरेंद्र जी  के द्वारा धुमधाम से शुरू हुआ ,पंडित जी के द्वारा दीप प्रज्वलित करवाया गया। जिसमें काफी संख्या में पुरूष महिलाएं,एवं बच्चे पहुंचे और भजन कीर्तन का आनंद लिया जिसमें अहम भूमिका महिलाओं ने निभाई जिसमे तन्नू बरनवाल,पम्मी बरनवाल ,शेजल कुमारी,देवीपुर निवासी शरमीला देवी, निर्मला देवी,मिथलेश बरनवाल,त्रिवेणी बरनवाल, मनोहर बरनवाल,महावीर बरनवाल,देवीपुर निवासी दिनेश मोदी,विनय कुमार उपस्थित रहे।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट