
डीजे टेंट लाइट व्यवसायीयो ने दिया ज्ञापन
- राजेंद्र यादव, ब्यूरो चीफ, मध्यप्रदेश
- Apr 09, 2021
- 855 views
तलेन ।। गुरवार को नगर सहित आस पास के टेंट हाउस केटर्स गार्डन बैंड डीजे साउंड हलवाई फोटोग्राफर व्यवसायियों ने अपनी विभिन्न मांगों को ले कर जिला कलेक्टर के नाम नायब तहसीलदार रमाकान्त चौकसे को ज्ञापन दिया । ज्ञापन में कहा गया कि साहब कोरोनो के चलते पिछले साल के लॉक डाउन से ले कर आज तक हमारा व्यापार पूरी तरह चौपट हो गया है वही इस साल थोड़ी उम्मीद थी तो शासन कड़े नियमो के कारण काम नही चल पा रहा है जिससे परिवार की आजीविका चलाने में दिक्कत हो रही है मांग की गई कि शादी समारोह में संख्या लिमिट 400 से500 की जाए किसी भी तरह चलानी कार्यवाही आयोजक पर की जाए सरकार द्वारा मुआवजे की राशि प्रदान की जाए अगर हमारी मांगे नही मानी गयी तो हमे आंदोलन को मजबूर होंना पड़ेगा इस मौके पर टेंट व्यपारी श्याम वात्रे , बैंड व्यापारी संघ अध्यक्ष रवि डीजे साउंड व्यपारी संघ अध्यक्ष जितेंद वात्रे, लाइट व्यपारी संघ अध्यक्ष जितेंद कुंभकार फोटोग्राफर व्यापारी संघ अध्यक्ष जितेंद कुशवाह सहित रवि उमठ इकबाल प्रकाश यादव जगदीश रामबाबू पवन सहित आदि लोग उपस्थित थे ।
रिपोर्टर