खेल मैदान के अभाव में खेत में खेल रहे बच्चे

रामगढ़ कैमुर से,सवांददाता प्रदीप कुमार सिंह की रिपोर्ट


रामगढ़ कैमुर ।। प्रखंड मुख्यालय रामगढ़ के सिसौड़ा पंचायत के किशुनपुरा गाँव के बच्चे खेल मैदान के अभाव में  गेंहू के कटे हुए खेत में पिच बनाकर क्रिकेट खेल रहे है। 

एक तरफ जहा सरकार के निर्देशानुसार सूबे के सभी स्कूल, कोचिंग, कॉलेज बंद हो चुके है जिससे बच्चों की शिक्षा का भी प्रभावित हो रहा है। तो दूसरी तरफ खेल मैदान के न होने से खेत मे ही पिच बनाकर क्रिकेट फुटबाल जैसे खेल खेल रहे है बच्चें। आये दिन सड़को पर दौड़ लगाते हुए दिख जाते है सेना में जाने की लालसा रखे हुए युवा। कुछ दिन पहले 10 मार्च 2021 को प्रदीप कुशवाहा के नेतृत्व में सिसौड़ा पंचायत के युवाओं ने सायकिल से खेल मैदान की मांग रखी।  युवाओं ने कहा कि हम युवाओं की समस्या को कोई उठाने वाला नहीं । अगर खेल मैदान होता तो सेना में जाने की तैयारी आसान हो जाती, हम सबका शारीरिक और मानसिक  विकास होता। युवा सुरेंद्र उपाध्याय, पीयूष पांडेय , प्रदीप राय, राजेश्वर पांडेय, कुश पांडेय सत्येंद्र राम, मन्नू गुप्ता, पंकज यादव , राकेश यादव सभी ने एक स्वर खेल मैदान के लिए गुहार लगाई ।

रिपोर्टर

संबंधित पोस्ट